About Us


hindishala.com का निर्माण दिसंबर 2020 में हुआ है । यह वेबसाइट के निर्माण का मुख्य हेतु यही है कि लोगों को ऐसा ज्ञान उपलब्ध कराया जा सके जो लोगों को हर दिन उपयोगी साबित हो और इस ज्ञान से लोग जीवन मे उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों पर मात दे सके।

अन्य कारण यह भी है कि आज ज्यादातर ज्ञान अंग्रेजी में उपलब्ध है और यही ज्ञान हिंदी में पाना आसान हो जाये और हमारे भाई और बहनों की मद्त हो जाए । यही कारण है कि website का नाम भी हिंदिशाला रखा गया है ।

धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments