Raspberry pi 4 क्या है, कैसे use करें, Raspberry Pi 4 in Hindi

Raspberry pi यह एक single board computer (small pc) कि series है जिसका निर्माण Raspberry pi foundation जो कि uk में स्तिथ एक charity foundation ने किया है ।Raspberry pi 4 model b का निर्माण 2019 मे हुआ ।

ह foundation लोगों को computer के बारे में अच्छी एवम नवीनतम technology दिलाने के लिए फेमस है ।

Raspberry pi कम कीमत में good service देती है इस लिए यह दुनिया मे famous है । जैसे कि आप लोगों ने अभी जाना Raspberry pi को एक समाजसेवी संस्था चलाती हैइसके अंतर्गत Code club और coderdojo भी आते है जिनका उपयोग coding सीखने के लिए होता है ।

Raspberry pi का पहला model 2012 में release हुआ । उस मॉडल में single-core 700MHz CPU था और 1 GB की Ram थी ।

Raspberry pi एक single board computer का उपयोग

  • दुनिया भर में Raspberry pi के models hardware प्रोजेेक्ट करने तथा programming skills सीखने में किया जाता है ।
  • आप इसे अपने साथ कई पे भी ले जा सकते हो जिस वजह से यह pocket computer कहलाता है ।
  • Raspberry pi से घर में automation लाया जाता हैं ।
  • कई जगहों पर तो इसका उपयोग industrial purpose के लिए किया जाता हैं ।
  • Raspberry pi एक कम कीमत पे उपलब्ध बेहतरीन कंप्यूटर है या कहे तो एक chaep है जिसका उपयोग computer की तरह किया जाता है जो linux operating system का उपयोग करता है ।

Also read–


Raspberry pi के models और उनकी जानकारी

मॉडलअंतर्गत भागों की जानकारीकीमत
Pi 3 Model BCPU: 1.2GHz 64-bit quad-core ARMv8
RAM: 1GB
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet, Wi-Fi, Bluetooth
2500₹
Pi 2 Model BCPU: 900MHz 32-bit quad-core ARMv8*
RAM: 1GB
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet
2500₹
Pi 1 Model B+CPU: 700MHz 32-bit single-core ARMv6
RAM: 512MB
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet
1800₹
Pi 1 Model A+CPU: 700MHz 32-bit single-core ARMv6
RAM: 512MB**
USB: 1 port
Connectivity: None
1500₹
Pi ZeroCPU: 1GHz 32-bit single-core ARMv6
RAM: 512MB
USB: 1 micro USB OTG port
Connectivity: None

Raspberry pi 4 model B क्या है ? और उसका use

Rasberry pi 4 यह Raspberry pi series का सबसे अत्याधुनिक मॉडल है । जिसे Raspberry pi foundation ने बनाया है । यह model 2019 में release हुआ है ।

इस कंप्यूटर cheap का उपयोग एक सम्पूर्ण कंप्यूटर की तरह किया जाता है ।जिसे mini laptop processor या pocket computer भी कहा जा सकता है ।

इस cheap को all in one भी कहा जाता है क्योंकि इसके उपयोग के लिए अलग से Cpu की जरूरत नही होती ।

बस एक monitor या smart TV के साथ बिजली का connection और थोड़े वायर connection के बाद आपका काम चालू ।

Raspberry pi 4 का Use कैसे करे

Obtain raspberry pi 4 kit-

Raspberry pi 4 की kit आपको कोनसे भी e-commerce website जैसे कि Amazon.com , flipkart.com पर आसानी से मिल जाएगी । या फिर आप लोकल मार्केट में भी इसे search कर सकते हैं । (अगर आपको ये किट लोकल market में मिलती है तो हमे comment करके जरूर बताएं ।)

Raspberry pi 4 model B ki यह किट 2GB , 4GB और 8GB में उपलब्ध है । जिसकी कीमत में लगभग 2 हजार का फर्क होता हैं ।

  1. मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप 4GB वाली किट के साथ ही जाए और अगर आपका budget ज्यादा होने पर आप 8GB वाली ram की किट के साथ जा सकते हैं ।

Raspberry pi 4 के parts

रास्पबेरी pi 4 model b का उपयोग करने के लिए आपको नीचे दिए गए सामानों की आवश्यकता होती है ।

Main motherboard

कीमत-5300 रुपये

micro HDMI to HDMI cable

कीमत-400 रुपये

Power adapter 3A

कीमत-650 रुपये

Official case for raspberry

कीमत-300 रुपये

16 GB memory card

कीमत-350 रुपये

Raspberry pi 4 को कैसे connect करे-

जैसा कि हमने ऊपर जाना रास्पबेरी pi 4 मिनी कंप्यूटर के लिए कोन कोन से part उपयुक्त है अब हम जानते है कि उसे connect कैसे करते है ।

अब आपको simply ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार connection करना है । जो कि काफी आसान चीज है आप आसानी से कर दोगे ।

रास्पबेरी pi 4 मिनी कंप्यूटर के अंदर coding कैसे करे

अगर आप Raspberry pi single board computer के अन्दर coding करना चाहते हो तो आपको memory card में कुछ कोड डालना होता है जो vs कोड की मुख्य website पर मिल जाएगा या फिर आप यहा click करे ।

इसके बाद कुछ इस तरह का window दिखेगा

  • आपको बस हमने जहा पर लाल mark किया है उसे क्लिक करना है
  • उसके बाद यह warning दिखायेगा जिसे आपको keep के button पे क्लिक करना है ।
  • अब फ़ाइल download होने के बाद उसे ओपन करके install पर click करना है ।
  • VS code आपके मिनी pocket कंप्यूटर में दिखेने लगेगा ।

अगर यह प्रक्रिया करते समय कोई भी तकलीफ होती है तो आप हमे comment कर सकते है हमें आपकी मदत करते हुए बहुत ख़ुशी होगी ।


अगर आपको यह पोस्ट जरा भी पसंद आती है तो आपके दोस्तों से share करना ना भूले ।

धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments