संगणक को टीवी से कैसे जोड़े - how to connect computer to tv in hindi

हम रोजाना TV को देखते है और एकाध बार हमें यह सवाल आता है कि काश हम Computer या laptop को इससे connect कर पातेे तो इसी सवालके जवाब के लिए इस लेख में हम जानेंगे हम जानेंगे  संगणक को TV से कैसे जोड़े how to connect computer to tv in hindi 

 Computer या laptop को tv के साथ connect करना बहुत आसान होता है पर हमें सही जानकारी न होने की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है और हमारा नुकसान भी हो सकता है ।

और समस्या का समाधान खोजने का प्रयास इस लेख में किया गया है । तो चलिये जानते Computer को TV से Connect कैसे किया जाता है । मगर यह जानने से पहले हमें कंप्यूटर को टीवी से जोड़ने के फायदे मालूम होने चाहिए जो कि कुछ इस प्रकार है -

अनुक्रमणिका ↕

Computer या Laptop को TV के साथ जोड़ने के फायदे

computer ko tv se kaise connect karen

How to connect computer to tv को जोड़ते समय हमें हम जो चीज कर रहे है उसके फायदे मालूम होने चाहिए ।

Computer को TV से जोड़ने के विभिन्न फायदे हैं जिन्हें इस प्रकार नमूद किया जा सकता है

  • Computer या Laptop media हम बड़ी स्क्रीन पर देख सकते है ।
  • TV की सहायता से गेम खेल सकते है
  • पूरी Family के साथ फिल्मों का आनंद ले सकते है जो की Laptop या Small Screen पर कर पाना मुश्किल होता है ।

संगणक को टीवी से कैसे जोड़े - how to connect computer to tv in hindi 

Computer या Laptop को TV से कनेक्ट करने के मुख्यता दो तरीके प्रचलित है जिनमे पहला है

1.HDMI Cable की मद्त से कंप्यूटर या लैपटॉप को TV से Connect करना

2.Wireless तरीका


1. HDMI केबल की मदद से कंप्यूटर को टीवी से जोड़े 

How to connect computer to tv या how to connect laptop to tv के बारे मे जानते हुए HDMI cable की मद्त से TV को जोड़ना अत्यंत आसान होता है जिसमें कोई बड़ी बात नही होती ।

इस प्रकार का उपयोग करने से पहले आपको यह जानना जरूरी होता है कि आपके TV और Laptop या PC में HDMI port है या नही । पोर्ट मतलब ऐसी जगह जहा पर आप अबनी केबल जोड़ सके ।

आपको यह भी जानना जरूरी है कि आपके computer या laptop में कौनसा port है । जैसे कि micro port या फिर mini पोर्ट ।

Mini port केबल खरीदने के लिए यहाँ click करे

MICRO port केबल खरीदने के लिए यहाँ CLICK करे

hdmi केबल की मद्त से TV को जोड़ने के steps कूच इस प्रकार से है

Step 1:

पहले चरण में हमे HDMI केबल को प्राप्त करना है जो कि हमे किसी भी स्थानीय market में आसानी से मिल जाएगी । जिसकी कीमत 700 रुपये से कम होती है जो कुछ इस प्रकार दिखती है ।

hdmi cable se computer ko tv se jode


Step 2 :

How to connect laptop to TV or computer to TV को जोड़ने की विधि

1.laptop या कंप्यूटर को TV से hdmi केबल की मद्त से जोड़े ।

2.दोनो उपकरनोकों ON करे ।

3.TV पर correct hdmi का चयन करें ।

अब tv को laptop या pc से connect करो जो कि एक automatic प्रक्रिया होती है मगर जब tv कनेक्ट नही हो पाता तो आगे दी गई process को Laptop में पूरा करे

Settings > System > display

और वहा पर TV का चयन करें ।

Also read-

Raspberry pi एक अद्भुत computer का अनोखा अजूबा


2.VGA केबल से कंप्यूटर या लैपटॉप को टीवी से कैसे जोड़े 

How to connect computer to tv के बारे मे जानते हुए यह भी बड़ा महत्वपूर्ण है की हम led tv को computer से जोड़ना सीखे ।

अगर आपके पास है पुराना laptop और TV और अगर आप इन दो चीजें को एकसाथ जोड़ना चाहते है तो आपको चाहिए VGA केबल जो कि आपके device के port में जोड़ सके ।

आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि अगर आपने VGA केबल ले ली तो वह सिर्फ Video ही दिखाएगी वह Sounds के काम नही आएगी इसके लिए आपको Audio केबल अलग से लेनी पड़ेगी

Step 1:

आपको सबसे पहले एक VGA केबल को खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत 500 रुपए से कम ही होगी । आप जो VGA केबल buy करेंगे वह कुुुछ इस प्रकार होगी ।

vga cable to connect computer or laptop to tv


Step 2:

1.TV को laptop या pc से VGA केबल की मद्त से जोड़े ।

2.अब Audio वायर को भी दोनों devices से जोड़े ।

3.दोनो devices को On करे ।

4.अब Tv पर PC या RGB input का चुनाव करे ।

जब tv कनेक्ट नही हो पाता तो आगे दी गई process को Laptop या PC में पूरा करे

Settings > System > display

और वहा पर TV का चयन करें ।


3. HOW connect HDMI port aur VGA port

अब अगर आपके पास नए Generation का TV या laptop है तो आपको hdmi से VGI converter लेना पड़ेगा जो कि लगभग 400 रुपये में amazon पर उपलब्ध है ।

बाकी सम्पूर्ण विधी जैसे ऊपर दी गई है वैसे ही है । बस एक बात का ध्यान रखें कि सभी port में सही केबल डाले ।

Note :

अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में USB C प्रकार का port है जो की बहुत से नए कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है तो आपको उस हिसाब से adapter लेेंना पड़ेेेगा ।


4.TV ko laptop ya PC se wireless trike se join kre

अगर आपके पास apple कंपनी का Tv है तो आप Airplay app की मद्त से आराम से tv  को laptop से कनेक्ट कर सकते है या फिर नए advanced app का उपयोग करके अपने tv को कनेक्ट कर सकते है ।

अगर आपके कंप्यूटर में chromebook है तो आप chromecast की मद्त से Tv को laptop से कनेक्ट कर सकते है ।

जिसके लिए आपको chromecast को tv से जोड़ना है और कंप्यूटर या लैपटॉप पर google chrome खोलकर 3 dots पर click करना है और नीचे source दिखेगे जिसके ऊपर click करना है ।

औऱ वहा पर chromecast को select करना है ।

बोनस टिप :

COMPUTER या LAPTOP से USB में DATA लीजिए और सब को TV से जोड़कर वह DATA बड़ी SCREEN पर देखिये ।

तो फिर हमें जरूर बताना की आप कोनसा तरीका USE करेंगे ।

सारांश 

संगणक को टीवी से कैसे जोड़े इस लेख के बारे मे अगर कोई सूचना हो तो हमे जरूर सूचित करें। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरे वेबसाइट के विजिटर को पूरी जानकारी मिलेगी जिससे कि उन्हें उपयुक्त जानकारी के लिए अन्य स्रोत ढूंढने की जरूरत ना पड़े। मुझे आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे जरूर शेयर करें।

धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments